Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

पिछड़ा वर्ग राज्य मंत्री श्री पटेल ने जिला पंचायत भवन का किया लोकार्पण


पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि ग्रामों के तेजी से विकास के लिये विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है। उन्होंने जिला पंचायत से जुड़े अधिकारियों से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिये समर्पण के साथ कार्य करने के लिये कहा। राज्य मंत्री श्री पटेल आज सतना में जिला पंचायत भवन के नवीन कार्यालय भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। पंचायत कार्यालय भवन करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। भवन में वाटर हॉर्वेस्टिंग की विशेष रूप से व्यवस्था की गई है।


राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रतिमाह कम से कम दो बार वेबिनार के माध्यम से पंचायत स्तर की बैठक आयोजित कर जिलाधिकारी कार्यों की समीक्षा करें। उन्होंने कार्यालय परिसर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिये। सांसद श्री गणेश सिंह ने इस मौके पर कहा कि पंचायत राज व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ग्रामसभा है। उन्होंने ग्रामीण विकास के मामले में सतना जिले को आदर्श जिले के रूप में विकसित किये जाने की बात कही। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा सिंह ने भी संबोधित किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post