Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 खरगोन जिले के झिरन्या क्षेत्र के 35 गाँवों को मिलेगा लाभ

खरगोन जिले के झिरन्या विकासखंड के दुर्गम ग्रामों के बीच बिजली कंपनी  ने अथक परिश्रम कर 6 माह में 18 किमी की विशेष लाइन डाली है। इससे तितरानिया इलाके के 35 गाँवों के 20 हजार से ज्यादा लोगों को फायदा मिलेगा। बिजली कंपनी ने यहाँ 33/11 केवी का तितरानिया ग्रिड तैयार किया है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि झिरन्या क्षेत्र के तितरानिया इलाके में बिजली लाइन डालने के पहले वन मंत्रालय भारत सरकार से अनुमति लेना पड़ी।  तितरानिया ग्रिड से अब 11 केवी के तीन फीडर निकाले जा रहे है।  इस नए कार्य से 35 गाँवों के लगभग 20 हजार लोगों को फायदा मिलेगा। उन्हें अब बेहतर बिजली आपूर्ति मिल पाएगी। इस ग्रिड का शुभारंभ मार्च के पहले सप्ताह में होगा। ग्रिड एवं लाइन कार्य पर करीब 3 करोड 10 लाख रूपये व्यय हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post