Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामकिशोर कावरे द्वारा 01 फरवरी 2021 को प्रदेश में आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों का शुभारंभ मंत्रालय से ऑनलाइन किया जाएगा। आयुष विभाग मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत 362 हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्र की स्वीकृति भारत सरकार से प्राप्त हुई है। इनमें से 100 हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्र 01 फरवरी से कार्य करने लगेंगे। इन केन्द्रों में आयुष चिकित्सा के साथ-साथ योग, पंचकर्म एवं पैथोलॉजी की सुविधाएँ भी उपलब्ध रहेंगी। कार्यक्रम में आयुष विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती करलिन खोंगवार देशमुख भी उपस्थित रहेंगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post