Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 ग्वालियर में सैलानियों को आकर्षित करने एवं ग्वालियर शहर के नागरिकों को एक अच्छा पर्यटन स्थल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहर के मध्य स्थित ऐतिहासिक जलाशय बैजाताल में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, ग्वालियर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक श्री सतीश सिंह सिकरवार सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने नाव में बैठकर नौकायन प्रारंभ कराया। 

इस मौके पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है इससे सैलानी  आकर्षित होंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि नौकायन के समय सैलानी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें तथा मास्क अवश्य लगाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post