यू.पी.आई. (यूनिफाईड पेमेंट इन्टरफेश) की सुविधा अपेक्स बैंक द्वारा 26 फरवरी 2021 को ग्राहकों के लिए शुरू की गई। इस सुविधा से अपेक्स बैंक के खातेदार अब मोबाइल से लेनदेन एवं विभिन्न बिलों का भुगतान भीम एप, पेटीएम एप, फोन पे, गूगल पे आदि के माध्यम से कहीं भी किसी भी समय अपने खाते से कर सकेंगे। साथ ही अपेक्स बैंक के ग्राहक अपने खातों में किसी परिजन/मित्र द्वारा प्रेषित राशि अपने खातों में त्वरित प्राप्त कर सकेंगे और भेज भी सकेंगे। इस सुविधा से अपेक्स बैंक अन्य वाणिज्यिक बैंकों के समान ग्राहक की सेवाएँ प्रदान करने की ओर अग्रसर हो गया है। इस तरह की सुविधाएँ भविष्य में जिला बैंकों में भी लागू करने की कार्यवाही की जा रही है।
अपेक्स बैंक में ग्राहकों के लिए यू.पी.आई. सुविधा लागू
Mr. Suresh Prajapati----कोलार का प्रहरी ----हिन्दी मासिक --
0
Comments
Post a Comment