Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 कोविड -19 टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमें हेल्थ केयर वर्कर, फंट लाईन वर्कर को दूसरा डोज और  45 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। 

   उल्लेखनीय है कि भोपाल जिले में टीकाकरण कार्यक्रम को गति प्रदान करने एवं लक्षित हितग्राहियों का शत - प्रतिशत टीकाकरण किये जाने के लिये हितग्राहियों का चिह्नांकन वोटर लिस्ट के अनुसार पोलिंग बूथ वार किया गया है। वोटर लिस्ट के अनुरूप 45 से 59 साल की उम्र के 10 प्रतिशत हितग्राहियों एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के 14 प्रतिशत हितग्राहियों को टीकाकरण के लिये चिन्‍हांकित  किया गया है । इस प्रकार कुल 24 प्रतिशत आबादी का को-विन 2.0 के अंतर्गत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके अतिरिक्त जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है उनको भी लक्षित सूची में रखा गया है। चिन्‍हांकित हितग्राहियों के टीकाकरण के लिए प्रत्येक वार्ड एवं पंचायत के पोलिंग बूथ के अनुरूप तारीखें निर्धारित की गई हैं । ऐसे समस्त हितग्राहियों का टीकाकरण निधारित दिनांकों में स्वास्थ्य संस्थाओं में किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post