Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 मिशन नगरोदय अंतर्गत हितग्राहियों को किया लाभान्वित

किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत हरेक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है।नगरोदय अभियान के शुभारंभ अवसर पर समारोह में 1432 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 14 करोड़ 32 लाख रुपए की राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि स्वरोजगार योजना अंतर्गत बैंकों से समन्वय कर गरीबों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। उन्होंने हरदा शहर के 18 महिला स्व सहायता समूह को 26 लाख 73 हजार रुपए की ऋण राशि के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम में मंत्री श्री पटेल ने तीन करोड़ 39 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। श्री पटेल ने 881 लाभार्थियों को पीएम सम्मान निधि योजना अंतर्गत 88 लाख 10 हजार रुपए की सहायता राशि वितरित की।

कार्यक्रम में मंत्री श्री पटेल ने महिला स्व सहायता समूहों के उत्पादों का अवलोकन किया। समूहों के द्वारा तैयार किए गए पापड़ , बड़ी , अचार , होजरी , स्कूल यूनिफार्म , मास्क, चूड़ी और जूते समारोह में प्रदर्शित किए गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post