Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने खंडवा के सांसद और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर गहरा दुख प्रगट किया है। उन्होंने कहा कि ये खबर अविश्वसनीय और सकते में डालने वाली है। नंदू भैया का असमय निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। नंदू भैया मेरे बड़े भाई थे और उन्होंने हम लोगो को ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया था। अपने परिवार के लिए तो पशु पक्षी भी जीते है लेकिन जो देश के लिए जिये, राष्ट्र के लिए जिये, असहाय के लिए जिये ऐसा जीवन नंदू भैया ने जिया। नंदू भैया केवल निमाड़ ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा के स्त्रोत थे। चुनाव के समय जब उन्हें कोरोना हुआ तो वे एक महीने तक घर नहीं गए और तीन - तीन बार उन्होंने कोरोना को हराया था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बहुत प्रयास किया कि नंदू भैया के जीवन की रक्षा हो जाये लेकिन फेफड़ो में संक्रमण के चलते उनका निधन हो गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।


Post a Comment

Previous Post Next Post