Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 तीन आरओबी और कुल 68 किलोमीटर लंबी सड़कें हुई मंजूर

विधानसभा में पेश हुए बजट में हरदा जिले और खिरकिया को कई नई सड़कों के साथ तीन आरओबी किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल के प्रयासों से मंजूर किए गए है।

केली से कायदा तक चार कि.मी., टिमरनी चिचोटकुटी 2 कि.मी. का सीमेंट कंक्रीट रोड़, छोटी छीपानेर से बाबा बजरंगदास चिचोटकुटी से नर्मदा पुल तक 4 कि.मी., ग्राम सनस्या से भीलट देव स्थान तक 3 कि.मी., कोलीपुरा से कुंजरगांव तक तीन कि.मी., बारंगा कांकरिया मार्ग 4.50 कि.मी. के साथ ही सर्वाधिक लंबी दूरी 32 किलोमीटर का टू लेन मार्ग चिचोट से हंडिया वाया गुल्लास,जलोदा तक सड़क बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है।

बजट में मसनगांव सिराली मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज, खिड़कियां अवलिया चारवा मार्ग पर रेलवे ब्रिज की अनुमति प्रदान की गई है। इसके साथ हरदा खंडवा मार्ग पर भी रेलवे ब्रिज बनाया जाएगा। विद्युत मंडल का सर्कल ऑफिस भी इस बजट में हरदा के लिए स्वीकृत किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post