Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने शुक्रवार को हरदा की शासकीय माध्यमिक शाला अन्नापूरा स्थित कुटी से जिले में अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 08 दिसंबर 1933 को हरदा प्रवास के दौरान 04 घंटे अन्नापुरा शाला स्थित कुटी में ठहरे थे।

 मंत्री श्री पटेल ने गांधीजी की दांडी यात्रा की स्मृति में अन्नापुरा स्कूल से शहीद गैलरी, नगरपालिका हरदा तक पैदल यात्रा की और स्वाधीनता सेनानियों को नमन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post