गांव, गरीब और किसान के लिये ऐतिहासिक बजट
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने मंगलवार को मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रस्तुत बजट को गाँव, गरीब और किसान के लिये ऐतिहासिक बजट बताया। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट किसानों को आत्म-निर्भर बनाने के साथ ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के सपने को भी साकार करेगा।
मंत्री श्री पटेल ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसानों के हित में निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री फसल उपार्जन सहायता योजना शुरू की जा रही है। बजट में इसके लिये 2000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने की योजना को पुन: प्रारंभ किया जा रहा है, जिसे पूर्व सरकार ने बंद कर दिया था। बजट में इसके लिये 1000 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। बजट में मुख्यमंत्री किसान-कल्याण निधि अंतर्गत 3 हजार 200 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। किसान परिवारों को सम्मान निधि के रूप में प्रतिवर्ष दो किश्तों में 2-2 हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। बजट में सिंचाई का रकवा भी बढ़ाये जाने का लक्ष्य तय किया गया है। सरकार द्वारा प्रतिवर्ष किसानों को दी जाने वाली बिजली की सब्सिडी पर साढ़े 14 हजार करोड़ रूपये को भी निरंतर रखने का निर्णय लिया गया है। मंत्री श्री पटेल ने कहा है कि बजट किसानों की आय को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपने के अनुसार दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा करने में सहायक रहेगा। यह बजट मध्यप्रदेश को तेजी से आगे ले जाने वाला बजट है। उन्होंने किसान हितैषी बजट के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान और वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा का प्रदेश के किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया है।
Post a Comment