जल संसाधन मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सांसद श्री नन्द कुमार चौहान के निधन पर गहन दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा की सासंद श्री चौहान से मैरे व्यक्तिगत संबंध रहे है, उनके आकस्मिक निधन से प्रदेश की राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में बड़ी क्षति हुई है। वे साफ-सुथरी राजनीति के पक्षधर रहे और सदैव स्पष्टवादिता के लिए पहचाने जाते रहे है। सासंद श्री चौहान के निधन से मालवा-निमाड़ की राजनीति में एक शून्य पैदा कर दिया है। मंत्री श्री सिलावट ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
सांसद श्री चौहान राजनीति में संत हृदय वाले अदभुत व्यक्ति थे: जलसंसाधन मंत्री श्री सिलावट
Mr. Suresh Prajapati----कोलार का प्रहरी ----हिन्दी मासिक --
0
Comments
Post a Comment