Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 जन औषधि दिवस कार्यक्रम आज मनाया जाएगा

 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जन औषधि दिवस पर वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज सुबह 10 बजे जन औषधि केन्द्र के संचालकों से चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी आमंत्रित है। प्रधानमंत्री श्री मोदी भोपाल के जन औषधि केन्द्र संचालक श्री नीरज मौर्य से भी इस कार्यक्रम में चर्चा करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन जन औषधि केन्द्र प्लाट नं. 2 इमामी गेट, भोपाल में आयोजित होगा।
    अपर कलेक्टर द्वारा उक्त कार्यक्रम के आदेश जारी कर पुलिस उप महानिरीक्षक शहर रेंज भोपाल, आयुक्त नगर पालिक निगम भोपाल, अधीक्षण यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री विद्युत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन जय प्रकाश चिकित्सालय, महाप्रबंधक बीएसएनएल, डीईओ,एनआईसी भोपाल, एसडीएम शहर सहित विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि संबंधित अधिकारी कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे और कार्यक्रम प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post