परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने स्व. श्री नंद कुमार सिंह चौहान को दी श्रद्धांजलि
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने खंडवा के सांसद श्री नन्द कुमार सिंह चौहान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपनी विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री राजपूत ने उन्हें लोकप्रिय एवं कर्मठ जन-प्रतिनिधि बताया है। श्री चौहान मध्यप्रदेश की माटी के सच्चे सपूत थे। मिलनसार और व्यवहार कुशल राजनेता के रूप में उनकी एक अलग पहचान थी। निमाड़ क्षेत्र के विकास में उनका अहम योगदान रहा। उनके निधन से हमने संसदीयवेत्ता और जमीन से जुड़ा जनहितैषी राजनेता खो दिया है। पूर्व विधायक के रूप में भी मप्र के संसदीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्री गोविंद सिंह राजपूत ने श्री चौहान के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
Post a Comment