Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने भोपालवासियों के साथ सभी धर्मगुरुओं, समाज सेवी, सामाजिक संगठनों, मीडिया संस्थानों और जनप्रतिनिधियों को महा वैक्सिनेशन अभियान 2.0 में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है और कहा कि ऐसे प्रयास लगातार जारी रखने के लिए आप सब का सहयोग भविष्य में जरूरी है



महा वैक्सीनेशन अभियान में वैक्सीन के 100 प्रतिशत डोज का उपयोग कर दो दिन में 1 लाख 35 हजार से अधिक लोगों को वैक्सिनेट किया गया है। इसके लिए युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने बहुत ही जागरूकता के साथ सहयोग किया और परिवार के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी किया है । श्री लवानिया ने कहा कि भोपाल के सभी मीडिया संस्थानों, पत्रकार मित्रों ने भी लगातार इस अभियान के लिए लोगों को जागरूक किया और कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई । इसके साथ ही मध्यप्रदेश शासन और जिला प्रशासन की गतिविधियों से लगातार आम जनता को अवगत कराया है। सभी प्रशासनिक अधिकारियों –कर्मचारियों, स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी, जिला पंचायत, महिला बाल विकास और अन्य विभागों के अमले के साथ नगर निगम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है । कलेक्टर श्री लवानिया ने सबका आभार मानते हुए कहा है कि प्रथम डोज के बाद निश्चित समय के बाद दूसरा डोज अवश्य लगवाएं, इसके लिए भी आप सबका का सहयोग बहुत जरूरी है । दूसरा डोज लगने के बाद ही कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी इम्यूनिटी शरीर में बन पाती है । इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति को दोनों डोज अवश्य लगवाए जायें । भोपाल की समझदार जनता ने लगातार दो दिन चले महाअभियान में 1 लाख 35 हजार से अधिक नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई है । दूसरे दिन तो लक्ष्य से 235 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य प्राप्ति हुई और लगभग 55 हजार से अधिक नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई है । उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए बड़ी उपलब्धि है जिसे सबके सहयोग से ही संभव हो पाया है। लेकिन हमे अभी और आगे बढ़ना है इसके साथ ही हमें तब तक प्रयास करना होंगे जब तक भोपाल की लक्षित आबादी को दूसरा डोज नहीं लग जाता है । उन्होंने कहा कि तब तक खतरा बना रहेगा और लोगों में इम्यूनिटी बनाने के लिए दूसरा डोज अनिवार्य है। उसके बाद सभी को घरों से बाहर निकलने पर मास्क लगाए रखना होगा और सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा, तभी हम कोरोना की संभावित तीसरी लहर को नाकाम कर पायेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post