Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 

रक्षा बंधन का पर्व मकर और कुंभ राशि वालों के लिए विशेष होना जा रहा है. मकर राशि में अशुभ योग की समाप्ति हो रही है तो कुंभ राशि में अत्यंत शुभ योग बनने जा रहा है.---

22 अगस्त 2021, रविवार का दिन विशेष है. श्रावण पूर्णिमा है. आज रक्षाबंधन का पर्व है. आज ही सावन महीना समाप्त हो रहा है. इसके साथ ही दो राशियों में विशेष फेरबदल भी हो रहा है. पंचांग के अनुसार 22 अगस्त, रविवार को मकर राशि में चंद्रमा अपनी यात्रा को पूर्ण कर अगली राशि यानी कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं.

मकर राशि में शनि विराजमान हैं. शनि वर्तमान समय में वक्री होकर मकर राशि में ही मौजूद हैं. बीते दो दिनों यानी 20 अगस्त 2021 से मकर राशि में विष योग का निर्माण हुआ था. विष योग को ज्योतिष शास्त्र में शुभ नहीं माना गया है. जिस व्यक्ति की जन्म कुंडली में यह अशुभ योग बनता है, उसे मानसिक, आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है


विष योग का निर्माण तब होता है जब चंद्रम और शनि की युति बनती है. अभी तक ये युति मकर राशि में बनी हुई थी, लेकिन श्रावण पूर्णिमा यानी 22 अगस्त, रविवार को प्रात: 07 बजकर 57 मिनट पर चंद्रमा मकर राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण कर अब कुंभ राशि में विचरण करेंगे यानी मकर राशि में बन रहा विष योग समाप्त होगा.


कुंभ राशि में गजकेसरी योग----
पंचांग के अनुसार 22 अगस्त को बहुत ही शुभ योग में चंद्रमा का कुंभ राशि में प्रवेश होने जा रहा है. आज धनिष्ठा नक्षत्र है और शोभन योग बना हुआ है. शोभन योग को शुभ योग माना गया है. शुभ और मांगलिक कार्यों को करने के लिए इस योग को उत्तम माना गया है. शोभन योग आज प्रात: 10 बजकर 32 मिनट तक बना हुआ है.



गजकेसरी योग को ज्योतिष शास्त्र में अत्यंत शुभ योग माना गया है. इस योग का अर्थ हाथी और सिंह का संयोग माना गया है. जिस प्रकार से हाथी में अपार शक्ति होने के बाद भी अभिमान नहीं होता है और सिंह की तरह दूरदर्शी बुद्धि के साथ साहस और लक्ष्य के प्रति समर्पण होता है. उसी प्रकार से इसका फल प्राप्त होता है. शिक्षा, करियर और बिजनेस में ये योग विशेष लाभ प्रदान करता है.





Post a Comment

Previous Post Next Post