Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 नक्षत्र नवगृह वाटिका में रूद्राक्ष का पौधा लगाया

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राजभवन परिसर में स्थित सावित्री निकुंज उद्यान की नक्षत्र नवगृह वाटिका में रूद्राक्ष के पौधे का आज रोपण किया। उल्लेखनीय है कि रुद्राक्ष के वृक्ष भारत समेत विश्व के अनेक देशों में पाए जाते हैं। यह भारत के पहाड़ी क्षेत्रों तथा मैदानी इलाकों में भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। रुद्राक्ष का पेड़ किसी अन्य वृक्ष की भांति ही होता है, इसके वृक्ष 50 से लेकर 200 फीट तक पाए जाते हैं तथा इसके पत्ते आकार में लंबे होते हैं। रुद्राक्ष के फूलों का रंग सफेद होता है। इस पर लगने वाला फल गोल आकार का होता है जिसके अंदर से गुठली रूप में रुद्राक्ष होता है। पौधरोपण के अवसर पर राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post