Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) गरीब परिवारों के लिए वरदान की तरह है। शासन की इस महती योजना से लाभान्वित गैरतगंज के वार्ड नम्बर-09 निवासी मुन्नी बाई का पक्के मकान का सपना पूरा हो रहा है। अपने स्वयं के पक्के मकान का सपना पूरा होते देख मुन्नी बाई बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि मेहनत मजदूरी से परिवार का जीवन यापन करने वाले परिवार के लिए खुद के पक्का घर का सपना, सपना ही रह जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं है। प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से गरीबों का यह सपना अब साकार हो रहा है। इसके लिए मुन्नी बाई ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार गरीबों के प्रति बहुत संवेदनशील है तथा गरीबों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post