सीहोर निवासी श्रीमती रामकली बाई का अपने खुद के पक्के घर का सपना साकार होने वाला है। श्रीमती रामकली बाई को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। रामकली बाई को आज द्वितीय किश्त मिली है। शीघ्र ही घर बनकर तैयार हो जाएगा। वे खुद के पक्के घर को लेकर उत्साहित हैं। और इसके लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहती हैं, कि अगर प्रधानमंत्री आवास योजना न होती तो मेरा पक्के घर का सपना साकार होना मुश्किल था।
उन्होंने बताया कि शासन से मिली मदद के अलावा अपने पसीने की कमाई भी उसने इस घर को बनाने में लगाई है। श्रीमती रामकली बाई का परिवार अब तक मिट्टी के कच्चे घर में रहता था। जिसके कारण उसे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब कुछ ही दिनों में वे अपने पक्के घर में रहने लगेंगी।रामकली बाई का अपने खुद के पक्के घर का सपना साकार होगा "खुशियों की दास्तां"
Mr. Suresh Prajapati----कोलार का प्रहरी ----हिन्दी मासिक --
0
Comments
Post a Comment