Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 


       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी के निर्देशन व जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे के नेतृत्व में अयोध्या नगर बाईपास वार्ड 64 में डेंगू एवं मलेरिया नियंत्रण  हेतु मलेरिया विभाग, नगर निगम व एम्बेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया व जनजागरूकता अभियान चलाया गया
    जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखलेश दुबे ने बताया कि आज स्वास्थ्य शिविर में लोगो को डेंगू एवं मलेरिया से बचाव के बारे में कहा साथ ही अपील भी की जिससे अपने घर के अंदर फ्रीज की ट्रे और पक्षियों के सकोरो को जरूर साफ करें। क्योंकि डेंगू का मच्छर इन हाउस गतिविधि है ये मच्छर घर के अंदर ही पनपते है। अतः आप सभी से आग्रह है कि मलेरिया विभाग का सहयोग करें एवं डेंगू और मलेरिया से बचाव करें।

  आयुष अधिकारी डॉ. सुधीर पांडेय एवं डॉ स्वेता बजाज के नेतृत्व में इम्युनिटी बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक दवा का वितरण किया गया जो कि डेंगू में कारगर है। डॉ. सुधीर पांडेय ने बताया कि विभाग के द्वारा मलेरिया एवं डेंगू नियंत्रण हेतु आयुर्वेदिक दवा का वितरण किया जा रहा है जो कि काफी फायदेमंद है अतः सभी लोग आयुष चिकित्सालय आकर यह दवा प्राप्त कर सकते है।
  जिला समन्वयक एम्बेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया, भोपाल के द्वारा लार्वा सर्वे के दौरान लार्वा प्राप्त स्थानों पर लार्वा नष्टीकरण की कार्यवाही करवाई गई साथ ही उपस्थित लोगों से कहा कि आप खुद छोटे छोटे प्रयास करके डेंगू एवं मलेरिया जैसी बीमारी से बच सकते है। 

   जिला सलाहकार श्रीमती रुचि सिलाकारी ने बताया कि आज शिविर में  कुल 200 घरों का सर्वे किया जिसमें कुल 39 कंटेनरों में लार्वा पाया जिसे नष्ट किया साथ ही नगर निगम के सहयोग से एन्टी लार्वा गतिविधि की गई। मलेरिया निरीक्षक उर्मिला सिंह के नेतृत्व में टीम ने घर घर जाकर स्वास्थ्य शिविर के दौरान पैम्फलेट्स बांटे व लार्वा कैसा होता है के बारे में लोगो को बताया क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता नियनित रूप से सघन लार्वा सर्वे में सहयोग कर रही है। जोन प्रभारी श्री राजन सक्सेना, श्री मृगेंद्र गौड़ के संयोजन में उक्त शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 46 लोगो की मलेरिया की जांच की जिसमें कोई भी मलेरिया पॉजिटिव नही निकला। इस दौरान मलेरिया विभाग, आशा कार्यकर्ता,  नगर निगम व एम्बेड परियोजना की टीम उपस्थित रही।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post