Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

भोपाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तारत्मय मे थाना कोलार रोड पुलिस द्वारा मात्र 20 के अंदर गांजा तस्करी की दूसरी घटना मे 03 गांजा तस्करो से 230 किलो ग्राम गांजा व एक बुलेरो वाहन जिसकी कुल अंतर्राष्ट्रीय कीमत 57,50,000 )सत्तावन लाख पचास हजार)रूपये है बरामद किया गया।


सूचना का स्रोत- दिनांक 11/09/21 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बुलेरो पिकअप वाहन एम 39 जी 2859 मे तीन व्यक्ति मंडीदीप तरफ से सेमरी जोड के रास्ते कोलार तरफ आने वाले है उनके पास बडी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ गांजा है ।
उक्त सूचना पर रात्रि गश्त मे रवाना थाना प्रभारी थाना कोलार रोड भोपाल श्री चंद्रकात पटेल द्वारा टीम गठित कर सूचना की तस्दीक प्रारंभ की गई । मुखबिर द्वारा बताये गये रास्ते सेमरी जोड पर बुलेरो क्रमांक वाहन एम 39 जी 2859 आती दिखी जिसे पुलिस बल की मदद से रोका गया । वाहन मे पीछे डाले मे उपरी तरफ केले के बंडल रखे थे जिन्हे हटाने पर नीचे तरफ रखा 46 पकेट गांजा कुल वजनी 230 किलो ग्राम गांजा मिला । आरोपियो द्वारा बडी शातीरता से केले के बंडलो मे गांजा छुपाकर लाया जा रहा था । तीनो व्यकितों के नाम पते पूछने पर ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम दीपक विश्वकर्मा पिता गोविंद विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी ग्राम नौनीखेडी थाना श्यामपुर जिला सीहोर का निवासी होना बताया तथा ड्रायवर के बगल में बैठे व्यक्तियो ने अपना नाम जीवनसिह राजपूत पिता देवसिह राजपूत उम्र 23 साल निवासी कादराबाद थाना श्यामपुर सीहोर तथा सुनील शर्मा पिता बाबूलाल शर्मा उम्र 40 साल निवासी विजय वाटिका के पास, कृष्णा नगर शुजालपुर का निवासी होना बताया ।
आरोपियो से बडी मात्रा मे गांजा रखने के संबंध मे पूछताछ करने पर बताये कि राजमंड्री आंध्रप्रदेश से गांजा लाकर भोपाल व उसके आसपास के क्षेत्रो मे फुटकर मे बेचना बताया । आरपियो के कब्जे से विधिवत समक्ष गवाहन 46 नग पैकेट में अवैध गांजा कुल वजनी 230 किलो 200 ग्राम कीमती करीबन 57,50000/- रूपये व एक बुलेरो पिकअप एमपी 39 जी 2859 तथा 02 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो का उक्त कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पाया जाने से अप.क्रमांक 1214/21 धारा सदर का कायम कर विवेचना मे लिया गया । आरोपियो से पूछताछ जारी है ।
बरामद माल का विवरण- 46 नग पैकेट में अवैध गांजा कुल वजनी 230 किलो 200 ग्राम कीमती करीबन 57,50000/- रूपये व एक बुलेरो पिकअप एमपी 39 जी 2859 तथा 02 नग मोबाईल फोन।
गिरफ्तार आरोपियो की जानकारी-
1.दीपक विश्वकर्मा पिता गोविंद विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी ग्राम नौनीखेडी थाना श्यामपुर जिला सीहोर।
2. जीवनसिह राजपूत पिता देवसिह राजपूत उम्र 23 साल निवासी कादराबाद थाना श्यामपुर सीहोर।
3. सुनील शर्मा पिता बाबूलाल शर्मा उम्र 40 साल निवासी विजय वाटिका के पास, कृष्णा नगर शुजालपुर।
आपराधिरक रिकार्ड -
सुनील शर्मा पिता बाबूलाल शर्मा उम्र 40 साल निवासी विजय वाटिका के पास, कृष्णा नगर शुजालपुर मप्र.
क्र. अप. धारा रिमार्क
1. 90/18 NARCOTIC DRUGS AND PSYCHOTROPIC SUBSTANCES ACT, 1985 [20(b)(ii)B],NARCOTIC DRUGS AND PSYCHOTROPIC SUBSTANCES ACT, 1985 [27(B)],NARCOTIC DRUGS AND PSYCHOTROPIC SUBSTANCES ACT, 1985 [29] थाना चित्रकोंडा जिला मलखान गिरी ओडिसा
2. 1214/21 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोलार रोड
संपूर्ण कार्यवाही मे थाना कोलार रोड पुलिस टीम के थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल, उनि रविन्द्र चोकले , उनि जसवंत सिंह , प्रआर कैलाश जाट , आर देवेन्द्र पालोडिया, आर कुंवर बहादुर , आर कंचन यादव व आर अरविंद राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post