Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 हुज़ूर विधानसभा के गाँवो को भी शहर की तरह हर घर को नल से जल मिले इसके लिए लगातार प्रयास रत था, आप सभी को बताते हुए प्रसन्नता हो रही है की

200 करोड़ से हुज़ूर विधानसभा के 105 गाँवो को नल से जल देने की योजना को स्वीकृती मिल गयी है .
इस योजना की स्वीकृती के लिए प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का ह्रदय से आभारी हूँ .
आज जल निगम एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ योजना की समीक्षा बैठक में विभिन्न निर्देश दिए .
हलाली एवं केरवा डेम से इन गाँवो तक पानी पहुँचाया जाएगा . केरवा डेम से 76 गाँव एवं हलाली डेम से 29 गाँवो तक पानी पहुँचाया जाएगा .
लगभग 1.5 लाख से अधिक आबादी इस योजना से सीधे तौर पर लाभान्वित होगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post