आज दिनांक 12 सितंबर 21 को थाना बागसेवनिया की एफआरबी 114 को इवेंट प्राप्त हुआ कि एक लड़का नाका हबीबगंज भोपाल रेलवे ट्रैक पर बेहोशी की हालत में बीच पटरी पर पड़ा हुआ है।
सूचना पर तत्काल प्रभात गश्त मे लगे प्रधान आरक्षक रामअवतार धाकड़ व थाना से आरक्षक लक्ष्मीनारायण घटनास्थल पर रवाना हुए। जहां पर पहुंचकर देखा कि एक लड़का पटरी के बीच बेहोश पड़ा है,
जिसे पानी छिटककर होंश में लाया गया एवं थाना हबीबगंज frv में लगे प्रधान आरक्षक ज्ञानेंद्र द्विवेदी व लोगों की मदद युवक को पटरी से अलग किया, जिसने बताया कि वह प्रॉपर बिहार का निवासी है और बेरोजगारी के कारण हबीबगंज प्लेटफॉर्म पर रहकर भरण पोषण करना बताया, और बताया कि मेरी तबियत खराब रहती है, मुझे चक्कर आ गए थे, जिससे मैं पटरी के बीच गिर गया था। पुलिसकर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही कर युवक को सकुशल बचाया गया, अन्यथा अप्रिय घटना हो सकती थी।
Post a Comment