Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल को ध्वज दिवस के अवसर पर दृष्टिबाधित दिव्यांगजन संगठन एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड भोपाल और दृष्टिहीन कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने आज राजभवन में स्टीकर भेंट किए गए।

राज्यपाल श्री पटेल को नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड भोपाल के सचिव श्री उदय हतवलने और दृष्टिहीन कल्याण संघ के सचिव श्री शिवे सिंह चौहान ने ध्वज स्टीकर भेंट किये। श्री पटेल ने दोनों संस्थाओं को दिव्यांगजन पुनर्वास कार्य के लिये सहयोग राशि का चेक भेंट किया। संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post