विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल को गो रक्षक प्रमुख श्री वीरेंद्र सोनी ने खबर दी थी की निर्मला देवी मार्ग वार्ड 83 कोलार रोड भोपाल मे एक व्यक्ति
गो माताओ को हंटर से मार कर प्रताड़ित करता हे बजरंग दल कोलार एवं विश्व हिन्दू परिषद के प्रमुख कार्यकर्ता हंटर को जप्त कर लेकर आए गो माताओ को हंटर मारने वाले का कहना था की गाये सड़क पर गोबर करती हे तो उसको बोला गया था की गायों को भगाने का काम मिला था बजरंग दल एवं गोरक्ष्क की टिम पहुंची तो लोग माफी मांगने लगे की हम से गलती हो गई हे इस व्यक्ति से पूछताछ की गई तो माफी मांगने लगा की मे कभी गो माताओ को नहीं मरूँगा हंटर मारने वाले ने हंटर को हिमांशु मालवीय को सोप दिया बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद गोरक्ष्क प्रमुखो ने हिन्दू समुदायो से अपील की हे की गाय हमारी माता हे हिन्दू धर्म मे पूजनीय हे एवं चेतावनी दी हे की अगर गो माताओ को जो भी अत्याचार प्रताड़ित करेगा वो इस संसार मे कभी सुखी जीवन नही रह पाएगा
Post a Comment