मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकमगढ़ जिले में महिला बाल विकास और डाक विभाग के संयुक्त प्रयास से “बेटियाँ छुएंगी आसमान- सुकन्या समृद्धि अभियान” में 18 हजार 05 बेटियों को सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ने की सफलता पर बधाई दी है। योजना के प्रारम्भ से अब तक 37 हजार 500 बेटियों के खाते खुलवाए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भारत सरकार की योजना में लगन से किये गये कार्य और प्राप्त सफलता के लिये टीकमगढ़ कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी, टीकमगढ़ के सहायक अधीक्षक, डाकघर श्री विनय श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास टीकमगढ़ श्री बृजेश त्रिपाठी एवं जिले के सभी आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, डाककर्मियों को बधाई दी है।
Post a Comment