Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने आज मंदसौर जिले के शामगढ़ में भलाई की सप्लाई टीम द्वारा जरूरतमंदों को नि:शुल्क चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने के कार्य का शुभारंभ किया। श्री डंग ने कहा कि समाज की भलाई के लिए किए जाने वाला यह परोपकारी कार्य सराहनीय है। इससे कई जरूरतमंद लोगों को सहायता मिलेगी और वे स्वस्थ हो सकेंगे। उन्होंने नेक काम की शुरुआत करने वाले लोगों का धन्यवाद किया। भलाई की सप्लाई टीम द्वारा लोगों को फोल्डिंग बेड, वॉटर बेड, एयर बेड, व्हील चेयर, फोल्डिंग कमोड़, बी.पी. शुगर मशीन, नेबुलाइजर, वाकर, ऑक्सीजन मशीन, फोल्डिंग स्ट्रेचर आदि विभिन्न प्रकार की सामग्री की आपूर्ति नि:शुल्क की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post