Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 श्री विवेक पोरवाल द्वारा निष्ठा टेस्टिंग लेब का निरीक्षण

एम.पी. पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विवेक पोरवाल ने कहा है कि ट्रांसफार्मर टेस्टिंग लेब का संपूर्ण दक्षता और क्षमता के साथ चलाया जाए। उन्होंने कहा कि वितरण ट्रांसफार्मर तथा अन्य उपकरणों के परीक्षण के लिए दो शिफ्टों में लेब संचालित की जाए। लेब का संचालन इस प्रकार से किया जाए कि उसमें मानवीय हस्तक्षेप बिल्कुल न हो। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी का सहारा लिया जाए। श्री पोरवाल शुक्रवार को गोविन्दपुरा स्थित निष्ठा टेस्टिंग लेब का निरीक्षण कर रहे थे। इस अवसर पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा भी उपस्थित थे।

एम.पी.पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक तथा वितरण कंपनियों के अध्यक्ष श्री विवेक पोरवाल ने रबी सीजन में आबादी को 24 घंटे तथा कृषि क्षेत्र को 10 घंटे विद्युत प्रदाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्युत सामग्री का परीक्षण प्रभावी ढंग से होना चाहिए ताकि निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर गुणवत्ता नियंत्रण एवं सामग्री प्रबंधन विभाग तथा क्षेत्रीय भंडार के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने आईटी एप्लीकेशन तैयार करने पर जोर दिया। श्री पोरवाल ने निष्ठा टेस्टिंग लेब के निरीक्षण के दौरान कहा कि इन प्रयोगशालाओं से जहाँ एक ओर वितरण कंपनियों द्वारा विद्युत सामग्री के परीक्षण के लिए केन्द्रीय संस्थाओं सहित अन्य प्रयोगशालाओं में दिए जा रहे शुल्क की बचत होगी, वहीं दूसरी ओर समय पर शत-प्रतिशत ऑटोमेटिक परीक्षण होने से विद्युत सामग्री एवं उपकरणों की गुणवत्ता में सुधार होगा। इससे फीडर ट्रिपिंग और विद्युत सामग्री खराब होने के कारण हो रहे विद्युत अवरोध में कमी आयेगी। साथ ही उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं सुचारु विद्युत आपूर्ति में सहायता मिलेगी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा ने कहा कि कंपनी कार्यक्षेत्र में निष्ठा टेस्टिंग लेब एनएबीएल मान्यता प्राप्त लेब है

गौरतलब है कि तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के सभी क्षेत्रीय भंडारों में यह लेब स्थापित की जा रही हैं। मध्य क्षेत्र में भोपाल, गुना एवं ग्वालियर, पूर्व क्षेत्र में जबलपुर, सागर, सतना, छिंदवाड़ा, छतरपुर और पश्चिम क्षेत्र में इंदौर तथा उज्जैन में लेब स्थापित की जा रही है। पहले चरण में भोपाल इंदौर एवं जबलपुर में और दूसरे चरण में शेष 7 स्थानों पर लेब स्थापित की जा रही हैं। प्रथम चरण का कार्य पूरा हो गया है।

यहॉं उल्लेखनीय है कि विद्युत वितरण कंपनियों में खरीदी जा रही विद्युत सामग्री जैसे ट्रांसफार्मर, कंडक्टर, केबिल, बिजली मीटर की गुणवत्ता की जाँच अब समय पर हो सकेगी। इस कार्य के लिए प्रदेश में 10 एनएबीएल मान्यता प्राप्त लेब की स्थापना की जा रही है। देश में पहली बार विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा पूर्णतः ऑटोमेटिक परीक्षण प्रयोगशाला मध्यप्रदेश में स्थापित की जा रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post