Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महात्मा गांधी और देश के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन किया। निवास स्थित सभागार में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर यूपीएससी में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त भोपाल की जागृति अवस्थी भी साथ थीं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महात्मा गांधी का स्मरण करते हुए कहा कि अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। गांधी जी का दर्शन सत्य का प्रयोग था, जिसने अहिंसा को अस्त्र बनाकर विश्व को नया दर्शन औऱ सिद्धांत दिया। हम सभी गांधी जी के विचारों को आत्मसात कर उनके दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प लें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सरलता और सादगी की प्रतिमूर्ति, विनम्रता के पर्याय, भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि "जय जवान-जय किसान" का उदघोष कर शास्त्री जी ने देश में नई चेतना और ऊर्जा का संचार किया था।


Post a Comment

Previous Post Next Post