Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 


मामा ने दो साल सरकार घसीट ली यही उपलब्धि

मगर खो-खो का खेल जारी-सज्जन वर्मा

शिवराज जब भी चिंतन शिविर लगाते हैं,प्रदेश की चिंता बढ़ जाती है-सज्जन वर्मा

ये सरकार नही हाहाकार है-जीतू पटवारी

बिना बिजली खरीदे हजारों करोड़ लुटा दिये सरकार ने-पटवारी

भाजपा के दलाल कर रहे अस्मत के सौदे-विजय लक्ष्मी साधो

नेमावर के अपराधियों पर बुलडोजर नही क्योंकि भाजपा के लोग थे: साधो

भोपाल, 24 मार्च 2022

पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन वर्मा,जीतू पटवारी और विजय लक्ष्मी साधो  ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में सरकार पर चौतरफा हमले किये।उन्होंने कहा कि सरकार चलाने के लिए शिवराज सिंह चौहान को बुलडोजर चलाने का सहारा लेना पड़ रहा है। 

पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि 16 साल सरकार चलाने के बाद शिवराज को कहना पड़ रहा है कि अब सरकार मेरे हिसाब से चलेगी। तो क्या 15 साल सरकार अधिकारियों के हिसाब से चल रही थी, या माफियाओं के हिसाब से चल रही थी। नकल करने से अकल नहीं आती । कमलनाथ जी ने भी 15 महीने की सरकार में भू माफियाओं को जमींदोज किया, लेकिन शिवराज सिंह की तरह नहीं। 

सज्जन वर्मा ने कहा कि पचमढ़ी में कैबिनेट की बैठक की जा रही है पहले भी की थी तब उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा था कि देखो भ्रष्टाचार तो करो पर ऐसा करो जो दिखाई ना दे। अब पचमढी के चिंतन में भ्रष्टाचार की नई टेक्निक बतायेंगे। जब-जब भाजपा की शिवराज सरकार ने चिंतन लगाए हैं तब तब प्रदेश की चिंता बढ़ी है। 

वर्मा ने कहा जब हमने सरकार छोड़ी थी तब मात्र 28 हजार करोड़ का कर्जा था। बीजेपी सरकार में आज प्रदेश पर 3.50 लाख करोड़ का कर्जा है बेरोजगारी से जूझ रहा है। अधिकारियों को धमकाया जा रहा है सरकारी अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हुए हैं। वह किस के राज में लिप्त हैं कोरोना महामारी से 3.30 लाख लोग इस प्रदेश में काल के गाल में समा गए हैं सरकार कुछ भी नहीं कर पाई कोरोना से मरने वालों को पहले घोषणा की गई कि अधिकारियों को 50 लाख देंगे फिर बात 50 हजार पर आ गई। पीछे से अस्पताल में निर्देश जारी किए गए कि कोरोना से मरने वालों को सर्टिफिकेट ना दिया जाए। शिवराज सिंह ने 2 साल में सरकार तो बचा ली लेकिन खो खो का खेल चालू हो गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post