Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन सोमवार 18 अप्रैल को 11 बजे दिन म0प्र0 कांग्रेस कमेटी कार्यालय भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी प्रेस को जारी करते हुये मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पवन कुमार पटेल ने बताया कि पिछड़े वर्ग विभाग के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला पदाधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमे म0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय कमलनाथ जी, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव प्रमुख अतिथि होगों। सम्मेलन की अध्यक्षता कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल करेगें, तथा प्रदेश प्रभारी श्री सत्यनारायण माग़रोरा के साथ साथ प्रदेश के अन्य वरिष्ट नेता विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उक्त सम्मेलन संगठन को मजबूत बनाने तथा कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग से प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग को मजबूती के साथ जोड़ने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिससे 2023 मे होने वाले प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पिछड़ा वर्ग को कांग्रेस के साथ पूरी ताकत से जोड़ा जा सकेगा। प्रदेश कांग्रेस महासचिव पटेल ने विभाग के समस्त प्रदेश, जिला, ब्लाक, मण्डल, सेक्टर पदाधिकारियों से अपील की है कि 18 अप्रैल को भोपाल पंहुच कर विभाग द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाये।


Post a Comment

Previous Post Next Post