Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 खरगोन में पूर्णतः शांति है


 हमने यह फैसला किया है कि, दंगों के कारण दंगाइयों द्वारा जिनके घर तोड़फोड़ की गई है, संपत्ति में आग लगाई गई है, उनमें पूर्णता: क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या दस हैं। जिन्हे फिर से बनाया जाएगा।शासन पूरी तरह से सहयोग करेगा।

आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या 70 है। उन्हें भी शासन की सहायता से ठीक कराएंगे।

पूर्णतः क्षतिग्रस्त मकान बनेंगे। जो आंशिक क्षतिग्रस्त है उनकी मरम्मत से लेकर फिर बेहतर उन्हें बनाया जाएगा।

जो घायल हैं उनके निशुल्क इलाज की व्यवस्था की जा रही है, उन्हें कोई तकलीफ नहीं होने देंगे।

जिनकी आजीविका को नुकसान पहुंचा है, उनकी आजीविका भी हम फिर से खड़ी कराएंगे। 

सरकार पूरी सहायता करेगी, जिससे उनके काम धंधे फिर से प्रारंभ हो जाएं।जो मेरे पास सूची आई है। उसमें ऐसे लगभग 16 लोग हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post