किसी मामले में घर वालो की डांट ,फटकार से नाराज़ होकर उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के नजदीकी गांव से निकली लगभग 16 वर्षीय बालिका
मैनपुरी से आगरा आ गई वहां से दादर अमृतसर एक्सप्रेस से मुंबई के लिए बैठ गई किस्मत से किसी की नजरों में आने से हरदा स्टेशन पर उतर गई एवं चाइल्डलाइन के सुपिर्त किया गया, चाइल्डलाइन द्वारा बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा गया बालिका के घरवालों से संपर्क कर उन्हें यहां आने को कहा गया पहले तो वे तैयार नही हुए दूरी का बहाना बनाने लगे तब बाल कल्याण समिति अध्यक्ष द्वारा परिवार वालो को समझाया गया , तब आज उसके घर से उसका भाई उसे लेने आया बालिका को परिवार वालो को सुपुर्द किया गया ।
पूरी प्रक्रिया में चाइल्डलाइन टीम व बाल कल्याण समिति अध्यक्ष नरेंद्र साकल्ले, सदस्य श्रीमती दीपा टांक व राजेश खोदरे का सक्रिय सहयोग रहा ।
Post a Comment