Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

ब्राह्मण बदलते है तो नतीजे बदल जाते है,
सारे मंजर, सारे अंजाम बदल जाते है,
कौन कहता है परशुराम फिर पैदा नहीं होते
पैदा तो होते है सिर्फ नाम बदल जाते है.
परशुराम जयंती की शुभकामनाएं

 भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पूर्व तैयारी के संदर्भ में बैठक आहूत की गई बैठक आर्यावर्त ब्राह्मण समाज भोपाल व जन प्रेरणा संस्कार समिति भोपाल के संयुक्त तत्वावधान मे दिनांक 1 मई 2022 को सायं 5:00 बजे शारदा संगीत भंडार कोलार रोड भोपाल में भगवान श्री परशुराम जीके जन्मोत्सव की तैयारी पर चर्चा करने के हेतु बैठक की गई ।

इस बैठक में उमाशंकर तिवारी सूरज प्रदेश अध्यक्ष, श्री मोहन लाल मिश्रा, श्री लालमणि पाण्डेय, श्री केसरी प्रसाद शुक्ला, पंडित सनत कुमार मिश्र, श्री भोलेनाथ शुक्ला,श्री महेन्द्र शुक्ला, श्री एस एन पांडे, श्री संतोष तिवारी, डॉक्टर राजेश मिश्रा जी व श्री विनोद कुमार मिश्र समेत अन्य गणमान्य की उपस्थित मे यह तय हुआ । 

जब-जब इस धरती पर पाप बढ़ता है तो कोई न कोई शक्ति अवतरित होती है और उसका विनाश करती है. इसी तरह जब क्षत्रिय अपने राज धर्म को भूल गये और निर्दोषों पर अत्याचार करने लगे तब भगवान परशुराम ने क्षत्रियों का अहंकार चूर करने के लिए पृथ्वी को ही क्षत्री विहीन कर दिया था.

कि इस वर्ष दिनांक 3 मई 2022 को विष्णु के 6वें अवतार भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पूर्व वर्षानुसार समारोह पूर्वक मनाया जाए किन्तु कोरोना; तेज धूप और ईद उल फितर के मद्देनजर भगवान श्री परशुराम जी की शोभा यात्रा स्थगित कर अवतार समारोह पूर्वक पूजन वंदन कर धूमधाम से मनाया जाएगा। 

कार्यक्रम समारोह पूजन, सांस्कृतिक समारोह वंदन और संक्षिप्त संबोधन के साथ किया जाएगा।

समय : 3 बजे से, 

स्थान: माइलस्टोन स्कूल अकबरपुर

          कोलार रोड भोपाल ।

Post a Comment

Previous Post Next Post