जीवन की पाठशाला कार्यक्रम में खेल खेल में
बच्चों ने सीखी नैतिक शिक्षा की बाते, **
जिसका आज तीसरा दिन था जिसमें प्रथम दिन 'में मैं और मेरा परिवार' दूसरे दिन 'मेरा घर और मेरा पड़ोसी' एवं तीसरे दिन "सुरक्षित परिवार सुरक्षित समाज" पाठ पढ़ाया गया
जिसे चार ग्रुप में बांटा गया है पहला ग्रुप नर्मदा नदी फर्स्ट क्लास से सेकंड क्लास तक एवं दूसरा ग्रुप ब्रह्मपुत्र नदी तीसरी क्लास से पांचवी क्लास तक एवं तीसरा ग्रुप गोदावरी नदी जिसमें छठवीं सातवीं आठवीं के बच्चे एवं कावेरी नदी जिसमें 9 वर्ष से ऊपर के बच्चे सम्मिलित किए गए हैं
, आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती कृति गुप्ता जी जिला मंत्री द्वारा बच्चों से आग्रह किया गया कि पानी को बचाना एवं माता पिता की आज्ञा का पालन करना है, इस कार्यक्रम में 240 बच्चे भाग ले रहे हैं जिसमें कोलार दुर्गा नगर गेस्ट हाउस ज्योतिबा फुले नगर नगर से बच्चे सम्मिलित हैं
इस कार्यक्रम में बस्ती के शिक्षित युवक युवतियों को प्रशिक्षित किया जाकर कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है जिसमें संतोषी झागरे निशा टॉपरे स्वाति विश्वकर्मा जया कावड़े चेतना आरती हेमलता दीपा समाज सेवक श्री महेश यादव एवं समाज के गणमान्य जन उपस्थित थे यह कार्य निरंतर जारी हे *
*****************************************प्रचार --
Post a Comment