Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 



 बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ पांच दिवसीय जीवन की  पाठशाला कार्यक्रम का समापन हुआ ---

  वर्ल्ड विजन इंडिया के माध्यम से शहर के विभिन्न 10 बस्तियों में 2250 विद्यार्थियों के साथ जीवन की पाठशाला कार्यक्रम का आज पांचवे दिन में समापन किया गया 

जिसमें डॉक्टर ब्रिज त्रिपाठी सदस्य बाल कल्याण समिति भोपाल डॉ राघवेंद्र शर्मा पूर्व बाल आयोग अध्यक्ष विधायक श्री पी सी शर्मा पर्वतारोही सुश्री मेधा परमार समाज सेवक साहिल खान महेश यादव श्रीमती संतोष कसाना के मुख्य अतिथित्व में  यह कार्यक्रम संपन्न किया गया पिपलानी क्षेत्र से 450 विद्यार्थियों ने, बागसेवनिया से 400 विद्यार्थियों ने बागमुगलिया से 550 विद्यार्थियों ने कोलार से  250 विद्यार्थियों ने दामखेड़ा से 250 विद्यार्थियों ने अन्ना नगर से 450 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया एवं निरंतर 5 दिन इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति को प्रदान किये इन सभी बच्चों को 4 ग्रुप्स में बांटा गया, पहला ग्रुप नर्मदा नदी जिसमें पहली और दूसरी कि बच्चे दूसरा ग्रुप ब्रह्मपुत्र नदी तीसरी चौथी पांचवी के बच्चे तीसरा ग्रुप गोदावरी नदी छठवीं सातवीं आठवीं के बच्चे चौथा कावेरी नदी जिसमें नोवी एवं उसके ऊपर के बच्चो को इन ग्रुपो में में बांटा गया, एक अध्यापक के पास अधिकतम 20 बच्चों की जवाबदारी एवं जिम्मेदारी रहती है,  इन 5 दिनों में 5 अध्यायों का पाठन किया गया 



पहला अध्याय मैं और मेरा परिवार,

 दूसरा अध्याय "मेरा घर और मेरा आस-पड़ोस"

 तीसरा "सुरक्षित परिवार सुरक्षित समाज"

 चौथा  "मैं और मेरी बदलती दुनिया"

 एवं पांचवा "मेरे परिवार और समुदाय के लिए मेरा दृष्टिकोण कार्यक्रम में बच्चों शिक्षकों अतिथियों का स्वागत श्री अनिल थॉमस के द्वारा किया गया  सभी शिक्षक गणों ने पांचवें दिन के लिए के समापन हेतु बच्चों के साथ मिलकर बहुत ही मेहनत से तैयारी की है यह बच्चों की प्रस्तुति को करवाया जिसमें स्वाति जया निशा संतोषी रामप्यारी शीला निम्मा सीमा पुष्पा पाटिल ममता सुनीता साधना अनिल नेवले रीना इंगले संगीता चेतना सुलेखा दीपिका हेमलता सुनीता सुलोचना इस प्रकार से बस्ती के और भी गणमान्य नागरिक गण उपस्थित होकर बच्चों बच्चों के साथ अपना समय बिता रहे थे युवाओं के कार्यक्रम को बड़े ही आनंद से सब देख रहे थे साथ ही बच्चों का ध्यान भी रख रहे थे कार्यक्रम का समय सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होगा सुबह 10:30 बजे समाप्ति,


लेकिन आज आखिरी दिन होने के कारण बच्चे घर जाने के लिए तैयार नहीं थे इस भीषण गर्मी में भी बच्चे घर जाने के लिए तैयार नहीं थे वह कह रहे थे और भी प्रोग्राम करना है और भी इस कार्यक्रम को आगे भी करना है  बच्चे जिद कर रहे थे बच्चे बड़े ही उत्साहित थे एवं बहुत खुश थे....

///////////////////////////////////////////////////////////////////////////

Post a Comment

Previous Post Next Post