Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

   

यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओें के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने हेतु पुलिस विभाग द्वारा 05 बैंकों से एमओयू हस्ताक्षर पश्चात् नगरीय पुलिस जिला भोपाल को POS मशीन आवंटित की गई है



 दिनांक-19.05.2022 को नगरीय यातायात पुलिस, भोपाल में मशीन के माध्यम से चालानी कार्यवाही का शुभारम्भ कार्यक्रम नवीन पुलिस कंट्रोल भोपाल में आयोजित किया गया । 



इस अवसर पर श्री जी. जनार्दन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल, श्री मकरन्द देउस्कर पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस जिला भोपाल, श्री सचिन अतुलकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस जिला भोपाल, श्री हंसराज सिंह पुलिस उपायुक्त यातायात भोपाल, श्री मनोज राय सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीटीआरआई0 भोपाल एवं एनआईसी. के श्री अमर सिन्हा व श्री स्वदेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।


POS मशीन के द्वारा उल्लंघनकर्ता डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, रूपये, नेट बैकिंग इत्यादि के माध्यम से मौके पर ही चालानी राशि भुगतान कर सकेंगे । च्व्ै मशीन प्रदाय करने वाले बैंकों के द्वारा आरबीआई के निर्धारित नियमानुसार के्रडिट कार्ड से भुगतान करने पर 2.10 प्रतिशत  जीएसटी यातायात नियमों के उल्लंघन की राशि के अतिरिक्त सुविधा शुल्क के रूप में लिया जायेगा । 


इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देउस्कर ने कहा कि इन POS मशीनों के उपयोग से यातायात पुलिस के कार्य में आसानी होगी। इन मशीनों को ‘‘सारथी’’ एवं ‘‘वाहन’’ पोर्टल से इंटीगे्रट किया जा रहा है जिससे वाहन अथवा चालकों का डाटाबेस प्राप्त हो सकेगा । इस ई-चालान की कार्यवाही में उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दोबारा उल्लंघन पर कार्यवाही की जा सकेगी । इसी प्रकार परिवहन विभाग द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उल्लंघनकर्ताओं के लायसेंस निरस्तीकरण जैसी अन्य कार्यवाही सीधे की जा सकेगी । इन मशीनों को वर्चुअल कोर्ट से जोड़ा गया है, जिससे उल्लंघनकर्ता द्वारा समन शुल्क जमा नहीं करने पर कोर्ट द्वारा सीधे कार्यवाही की जा सकेगी । 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई श्री जी. जनार्दन ने कहा कि POS मशीन से कार्यवाही करने पर फोटो/वीडियो के माध्यम से उल्लंघनकर्ता के विरूद्ध साक्ष्य आधारित चालानी कार्यवाही करना संभव हो सकेगा ।


 म0प्र0 में 1800 मशीनें प्रदाय की जा रही है जो पुलिस आधुनिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है । भोपाल एवं सागर जिले में प्रथम चरण में इसका प्रारम्भ किया जा रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post