संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा सिट्रस प्राइम होशंगाबाद रोड पर दिव्यांग जनों के साथ उनके अधिकार समस्या एवं समाधान पर परामर्श किया गया
जिसका उद्घाटन श्री बृजेश चौहान बाल आयोग मध्य प्रदेश द्वारा किया गया जिसमें महाराष्ट्र मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
वर्ल्ड विजन से श्री एवेज द्वारा विकलांग जनों के अधिकार के विषय में समस्या के समाधान के विषय में जानकारी प्रदान की गई अनिल थॉमस द्वारा दिव्यांग जनों को प्रोत्साहित किया गया आप जनों में क्या-क्या विशेषताएं हैं सबसे पहले दिव्यांगता का पंजीयन कर के प्रमाण पत्र बनाने हेतु उन्हें नियम बताए
, इस परामर्श मे तीन ग्रुप में सभी प्रतिभागियों को बांटा गया था पहला ग्रुप समावेश दूसरा समानता तीसरा सशक्तिकरण इन सभी ग्रुपों ने आपस में चर्चा कर अपनी समस्याओं को क्रमबद्ध चर्चा कर बनाया एवं इसके क्या क्या समाधान हो सकते हैं इस विषय पर अपनी प्रस्तुति को दीया और सभी से यह आह्वान किया हमारी आवाज को सरकार तक पहुंचाने की अपील की
समापन कवि श्री संजय सिंह द्वारा कविता के माध्यम से दिव्यांग जनों को प्रोत्साहित कर उनके अधिकार को समझाया गया एवं प्रत्येक को यूडीआईडी काडं बनाने के लिए उत्साहित किया आभार प्रदर्शन निशा सीमा द्वारा किया गया
----------------------------------------------------------------------------------- vigyapan
Post a Comment