Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

  

 

 कोलार दुर्गा नगर बस्ती में वर्ल्ड विजन इंडिया के द्वारा पांच दिवसीय जीवन की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है


जिसका आज चौथा दिन था जिसमें मुख्य अतिथि विधायक श्रीमान पी.सी. शर्मा जी ने बच्चों से आह्वान किया सभी बच्चे अपने पालक एवं बड़ों का आदर सम्मान करें जिला अध्यक्ष श्रीमती संतोष कसाना जी द्वारा कहा गया अगर किसी बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में कोई परेशानी आती है तो उसकी भरपुरी से मदद की जाएगी उसके लिए हम तैयार हैं 


साथ ही सुश्री मेघा परमार जो मध्य प्रदेश की पहली पर्वतारोही हैं उनके द्वारा सभी उपस्थित बच्चों को शिखर पर पहुंचने के लिए क्या-क्या बदलाव अपने जीवन में लाना है उसे  बताया गया साथ ही बच्चों से कहा गया बच्चे ना कभी थकना ना कभी रुकना कार्यक्रम का पूर्ण परिचय एवं संचालन अनिल थॉमस द्वारा किया गया 


इस कार्यक्रम में श्रीमती विभा शर्मा श्रीमती रीता रघुवंशी चुनाभट्टी थाना संतोषी, निशा टोकरे शिबू वर्गीय जया कावड़े स्वाति विश्वकर्मा संगीता चेतना रीना इगले आरती अनिल नेवले दीपा एवं समाज के गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति रही यह कार्यक्रम निरंतर जारी है.....


 

श्री पी सी शर्मा जी द्वारा सभी अध्यापक गणों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी इस कार्यक्रम में की गई.

********************************************vigyaapan--

Post a Comment

Previous Post Next Post