Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 एनएसयूआई मेडिकल विंग के हस्ताक्षर अभियान को मिल रहा छात्र छात्राओं का भारी समर्थन---



भोपाल - राजधानी भोपाल और प्रदेश के अन्य जिलों में दूसरे दिन भी जारी रहा हस्ताक्षर अभियान एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन राष्ट्रीय सचिव एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी नितीश गौड के निर्देश पर मेडिकल विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में एनएसयूआई मेडिकल विंग के पूर्व प्रदेश समन्वयक रवि परमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं शामिल हो रहे हैं 

रवि परमार ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में एनएसयूआई मेडिकल विंग द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सैकड़ों मेडिकल छात्र छात्राओं का समर्थन एनएसयूआई को मिल रहा वहीं छात्र छात्राएं हस्ताक्षर अभियान में अत्यधिक रूचि भी दिखा रहे हैं

लक्की चौबे ने कहा कि मध्यप्रदेश में छात्र छात्राओं की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है छात्रवृत्ति और आवासीय योजना के लाभ से भी छात्र छात्राओं को वंचित किया जा रहा है जिसकी वजह से निम्न और मध्यम वर्गीय परिवार के छात्र छात्राएं अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है

भव्य सक्सेना ने बताया कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और छात्र छात्राओं की समस्याओं को लेकर एनएसयूआई और छात्र छात्राएं लगातार आंदोलनरत हैं भाजपा सरकार की जनविरोधी और छात्र विरोधी नीतियों से छात्र छात्राएं त्रस्त हो चुके हैं 

इस मौके पर राजवीर सिंह लक्की चौबे भव्य सक्सेना डॉ रामबाबू नागर डॉ हिमांशु डॉ रूपेश विश्वकर्मा डॉ भाविक सितलानी डॉ स्नेहा विश्वकर्मा डॉ मधु गुप्ता डॉ नीतू यादव डॉ रूची दाते जितेंद्र विश्वकर्मा विक्रम आमबलाबे श्रीनाथ दांगी शिवकुमार दांगी जिसान खान और सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे । 

Post a Comment

Previous Post Next Post