राजधानी भोपाल के मातेश्वरी पेट्रोल पंप बंगरसिया पर जिला पूर्ति अधिकारी एवं नापतौल विभाग के संयुक्त दल द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया पंप पर कम पेट्रोल प्रदाय होने पर जिला प्रशासन एवं नापतौल विभाग के दल ने किया मामला दर्ज आज दिनांक 19 दिसंबर 2022 को जिला आपूर्ति अधिकारी भोपाल एवं नापतौल विभाग के संयुक्त दल द्वारा मातेश्वरी फ्यूल बीपीसीएल चिकलोद रोड बंगरसिया पंप की गई जांच में डिस्पेंसिंग पंप की एक नोजल द्वारा पेट्रोल कम प्रदाय किया जाना पाया गया नापतौल विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के प्रावधानों के तहत अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर उक्त नोजल की प्रदायगी बंद करा दी गई साथ ही माप भी सत्यापित नहीं पाया गया.
कम पेट्रोल प्रदाय होने पर किया मामला दर्ज.
Mr. Suresh Prajapati----कोलार का प्रहरी ----हिन्दी मासिक --
0
Comments
Post a Comment