Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 सीधी जिले में शुक्रवार को हुई दुर्घटना में घायलों के बेहतर और समुचित उपचार के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के अनुक्रम में आज 3 घायलों को एयर एम्बुलेंस द्वारा रीवा अस्पताल से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

गंभीर रूप से घायल श्री प्रमोद पटेल और सुश्री विमला कोल को सतना हवाई पट्टी और श्री जितेन्द्र तिवारी को खजुराहो विमानतल से पृथक-पृथक एयर एम्बुलेंस से बेहतर इलाज के लिये नई दिल्ली स्थित मेदांता अस्पताल भेजा गया। घायलों के साथ एयर एम्बुलेंस में उनके परिवार के एक-एक व्यक्ति को भी दिल्ली भेजा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post